01
नई दिल्ली. बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का ताज ‘लेडी बॉस’ बनकर सना मकबूल ने जीत लिया है. सना ने पूरे सीजन में शानदार गेम खेलकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया. बिग बॉस ओटीटी 3 की वहीं, एक मात्र ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें हर वीकेंड पर अनिल कपूर से किसी न किसी बारे में सुनने को मिलता था, लेकिन वह हर बार अपना प्वाइंट ऑफ व्यू बड़ी समझदारी से रखती थी. उनकी इसी अदा के कारण बिग बॉस में कई लोगों उन्हें सेल्फिश और मास्टरमाइंड जैस शब्द भी उनके लिए यूज किए गए. सना की जीत के बाद लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर सना मकबूल कौन हैं? आप भी ये जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं…