- December 02, 2024, 19:08 IST
- entertainment NEWS18HINDI
Amrit Ratna 2024: उदित नारायण भारतीय सिनेमा के दिग्गज गायक हैं, जिन्होंने अपनी मखमली अवाजा में कई मशहूर गाने गए. वे बचपन से गाना गा रहे हैं. सिंगर ने न्यूज18 इंडिया के अमृत रत्न अवॉर्ड फंक्शन के मंच पर बताया कि वे मेले में गाना गाया करते थे. जब उनसे पूछा गया कि वे कौन सा गाना गाते थे, तो वे बोले- जब मैं 4-5 साल का था, तो मैं शाम को मेले में पहुंच जाता था. उदित वहां एक मंच पर जाकर गाने की गुजारिश करते थे. उदित नायारण फिर लोक गीत गाने लगते हैं, जिसके बोले हैं- सुन सुन सुन पैन भरिनी गै, कनी घुरियो के तार…फट चल छोड़ा बटोहिया रे, बड़ा भइले चालाक. उन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत मैथिली गानों से की थी.