अल्ट्राटेक की पहले से इंडिया सीमेंट्स में 22.77 फीसदी हिस्सेदारी है.कंपनी अब 32.72 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी और खरीदेगी. केसोराम का सीमेंट कारोबार भी खरीद चुकी है अल्ट्राटेक सीमेंट.
नई दिल्ली. भारतीय सीमेंट बाजार पर ‘कब्जे’ की जंग अब रोचक हो चली है. अडानी समूह के सीमेंट बाजार में उतरने के बाद आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक भी अब अपनी बादशाहत कायम रखने को फ्रंट फुट पर खेल रही है. केसोराम सीमेंट्स के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण करने के बाद अब अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में 32.72 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी और खरीदेगी. अल्ट्राटेक की पहले से इंडिया सीमेंट्स में 22.77 फीसदी हिस्सेदारी है. अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने आज 32.72 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी.
गौरतलब है कि अल्ट्राटेक सीमेंट भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है. अल्ट्राटेक के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला पिछले कुछ दिनों से आरिएंट सीमेंट को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि कुमार मंगलम बिड़ला ओरिएंट सीमेंट को खरीदने के लिए कंपनी के प्रमोटर सीके बिड़ला के साथ अंतिम दौर की बातचीत कर रहे हैं. अडानी समूह के भारतीय सीमेंट बाजार में उतरने के बाद से ही सीमेंट मार्केट में काफी हलचल है. पिछले साल अडानी ग्रुप ने अंबूजा और एसीसी सीमेंट को खरीदा था. इसके बाद अंबूजा सीमेंट ने गुजरात की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज में 54 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.
ये भी पढ़ें- फेसबुक के मालिक की चस्मे बनाने वाली कंपनी पर नजर, जल्द हो साइन हो सकती है बड़ी डील
3,954 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी अल्ट्राटेक
इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में 32.72 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी 390 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,954 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. इसके लिए अनिवार्य ओपन ऑफर 390 रुपये प्रति शेयर का रहेगा. अल्ट्राटेक ने शेयर बाजारों को बताया कि जून में की गई हिस्सेदारी खरीद के बाद इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर ग्रुप ने कंपनी में अपनी होल्डिंग बेचने के लिए अल्ट्राटेक से कॉन्टैक्ट किया। नए सौदे के लिए अभी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है.
7600 करोड़ रुपये में खरीदा था केसोराम का सीमेंट कारोबार
भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने इसी साल केसोराम के सीमेंट कारोबार को 7,600 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदा था. केसोराम के शेयरधारकों को केसोराम के 52 शेयरों के बदले अल्ट्रा टेक सीमेंट का एक शेयर दिए जाने की बात कही गई थी. कंपनी के शेयर की कीमत बीएसई पर 26 जुलाई को 11679.25 रुपये पर बंद हुई.
दक्षिण भारत की दिग्गज सीमेंट कंपनी है इंडिया सीमेंट्स
इंडिया सीमेंट्स, दक्षिण भारत की दिग्गज सीमेंट कंपनियों में से एक है. इसकी ग्रे सीमेंट की कुल कैपेसिटी वर्तमान में 14.45 मीट्रिक टन सालाना है. सीमेंट के अलावा, कंपनी शिपिंग कारोबार में भी है. इंडिया सीमेंट्स पहले ही 315 करोड़ रुपये में अल्ट्रा टेक को परली में 1.1 MTPA की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी वाली अपनी ग्राइंडिंग यूनिट की बिक्री को मंजूरी दे चुकी है. जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 28.42% हिस्सेदारी है.
Tags: Business news, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 14:16 IST