पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए बजट में हुआ ये बड़ा ऐलान, पहले चार साल में मिलेगा ये फाय

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने सुबह 11 बजे भारत सरकार का बजट पेश किया व अपने बजट पिटारे से जनता को तमाम सौगात दीं. इस बजट में युवाओं को काफी सौगात मिली हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें हर महीने 5000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा. यह योजना युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में मदद करेगी.

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नए रोजगार के लिए कौशल आधारित योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वालों को एक महीने का वेतन मिलेगा. वेतन सीमा 1 लाख रुपये प्रति माह होगी और यह डीबीटी के जरिए तीन किस्तों में दिया जाएगा. 1 माह का वेतन डीबीटी के जरिए तीन किस्तों में 15,000 रुपये तक दिया जाएगा.

वित्त मंत्री ने कहा है कि उत्पादन क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों के रोजगार से जुड़ी योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत रोजगार के पहले चार वर्षों के दौरान कर्मचारियों और नियोक्ताओं को ईपीएफओ योगदान के संबंध में प्रोत्साहन दिया जाएगा. इस योजना से 30 लाख युवाओं को लाभ होगा और यह सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार को कवर करेगा. सरकार की ओर से हर अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो साल तक हर महीने तीन हजार रुपये तक के ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ति नियोक्ताओं को करेगी. इसका मकसद 50 लाख लोगों के अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहित करना है.

कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार मानव संसाधन के रूप में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए कामकाजी महिला हॉस्टल बनाने पर काम करेगी. मंत्री ने कहा हम उद्योगों के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की स्थापना और क्रेच की स्थापना करके कार्यबल में महिलाओं की अधिक भागीदारी को सुगम बनाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Union Budget 2024: घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए मिलेगा 10 लाख तक का लोन, क्या है वर्तमान व्यवस्था?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link