नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्लानिंग असिस्टेंट (आर्किटेक्चरल) के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 3 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान कुल 03 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.
यह भी पढे़ं: कामयाबी के जुनून का दूसरा नाम है IAS बुद्धि अखिल, जानें एग्जाम क्रैक करने की स्ट्रेटजी
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी ने आर्किटेक्चर में डिप्लोमा प्राप्त किया हो, या महाराष्ट्र सरकार का स्थापत्य कला में त्रिवर्षीय इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र हो. साथ ही उम्मीदवार राज्य प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश या अन्य राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त स्थापत्य सहायक डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार होगी. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, यानी प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा के बाद भर्ती पदों के सापेक्ष 15 गुणा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 125 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 65 रुपये और पीएच वर्ग के उम्मीदवार के लिए 25 रुपये तय किया गया है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं
.ये भी पढ़ें-AOC Recruitment 2024: युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मैटेरियल असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती