UP पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की तारीख नहीं हुई जारी, फर्जी नोटिस से बचकर रहें

UPPRPB Warns Candidates About Fake Notice: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने साफ किया है कि अभी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस फेक है, इस पर भरोसा न करें. दरअसल इंटरनेट पर पिछले दिनों एक नोटिस वायरल हुआ है जिसमें बताया गया है कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की पुन: परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. इसमें दी जानकारी के मुताबिक एग्जाम 10 और 11 अगस्त के दिन आयोजित किया जाएगा, जोकि गलत है.

क्या कहना है बोर्ड का

इस बारे में यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड का कहना है कि उनके द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने कैंडिडेट्स से अनुरोध किया है कि परीक्षा तारीखों को लेकर किसी भी माध्यम द्वारा मिली जानकारी पर भरोसा न करें. केवल यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की गई सूचनाओं पर यकीन करें.

बोर्ड ने ये भी कहा कि जो भी इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाकर कैंडिडेट्स को परेशान करने की कोशिश कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.

पहले भी हो चुका है ऐसा

बता दें कि पहले भी एक बार ऐसा हो चुका है. जैसे इस बार परीक्षा तारीख 10 और 11 अगस्त बतायी जा रही है, ठीक इसी तरह पिछली बार जारी फर्जी नोटिस में परीक्षा तारीख 29 और 30 जून बतायी गई थी. जबकि सच ये है कि यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड ने तब कोई तारीख जारी की थी और न अब की है.

कैंसिल हुई थी परीक्षा

बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी के दिन किया गया था. बाद में कई जगहों से पेपर लीक की शिकायतें आयी थी जिन पर विचार करने के बाद यूपी सीएम ने एग्जाम कैंसिल कर दिया था. उन्होंने ये भी कहा था कि नई परीक्षा तारीखों की घोषणा 6 महीने के अंदर की जाएगी. इस परीक्षा में करीब 50 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को परेशान करने के लिए बार-बार फेक नोटिस प्रकाशित किया जाता है और उन्हें बरगलाने की कोशिश की जाती है.

ये है वेबसाइट

बोर्ड ने इस बारे में सफ कहा कि कहीं से भी मिली किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें और केवल यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर साझा जानकारियों को ही तवज्जो दें. कैंडिडेट्स यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नोट कर लें और केवल यहीं से मिली सूचनाओं पर यकीन करें. वेबसाइट का पता ये है – uppbpb.gov.in

यह भी पढ़ें: इन सरकारी नौकरियों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, आज से खुल गया एप्लीकेशन लिंक 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link