इस समय उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से स्टेनोग्राफर बनने का अच्छा अवसर है. इसके लिए आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम डेट 25 जनवरी 2025 है. आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी. जो लोग इच्छुक हैं वह UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच जरूर कर लें. इस पद पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
यह भी है जरूरी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) स्टेनोग्राफर की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास UPSSSC PET 2023 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट (हिंदी) और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट होने चाहिए. अभ्यर्थी के पास CCC सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
उम्र सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए 18 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी मिलेगी.
पूछे जाएंगे ऐसे सवाल
स्टेनोग्राफर की परीक्षा में हिंदी के ज्ञान और लेखन योग्यता विषय से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धि परीक्षण से 15 प्रश्न, सामान्य जानकारी से 20 प्रश्न, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार जानकारी से 15 प्रश्न और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे.
देनी होगी लिखित परीक्षा
इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. लिखित परीक्षा में सौ वस्तुनिष्ठ, सौ बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा. हर सवाल के सही जवाब पर एक अंक मिलेगा जबकि गलत जवाब देने पर 1/4 अंक कट जाएंगे. इसलिए परीक्षार्थियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है.
ये भी पढ़ें-