OnePlus से लेकर Motorola तक, इस हफ्ते लॉन्च होंगे कई बेहतरीन स्मार्टफोन

Upcoming Smartphones in Next Week: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा सब्र कर लीजिए. इस हफ्ते मार्केट मे कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जो आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इन नए फोन्स में लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी, जिससे आपका स्मार्टफोन एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा. इन स्मार्टफोन में OnePlus Ace 3 Pro, Vivo T3 Lite 5G और OnePlus Nord CE 4 Lite शामिल हैं. 

OnePlus Ace 3 Pro

OnePlus का नया फोन OnePlus Ace 3 Pro 27 जून को चीन में लॉन्च होगा. इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर, LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी. फोन में 6,100mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. 

Vivo T3 Lite 5G

Vivo का नया फोन Vivo T3 Lite 5G भी 27 जून को भारत में लॉन्च होगा. यह Vivo का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर होगा और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिससे फोन इस्तेमाल करने में काफी स्मूथ लगेगा. 

OnePlus Nord CE 4 Lite

OnePlus Nord CE 4 Lite 24 जून को भारत में लॉन्च होगा. यह Oppo K12x का नया वर्जन है. इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर, 6.67 इंच का डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5,500mAh की बैटरी होगी, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

Motorola Razr 50 सीरीज

Motorola की Razr 50 सीरीज 25 जून को लॉन्च होगी. इसमें Razr 50 और Razr 50 Ultra मॉडल्स होंगे. Ultra मॉडल में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. Razr 50 में Dimensity 7300X प्रोसेसर हो सकता है. Moto S50 Neo में 6.6 इंच OLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिलेगी. 

यह भी पढ़ें:-

रेडमी ने नए अंदाज में लॉन्च किया Redmi Note 13 Pro 5G, फीचर्स बना देंगे दीवाना 

 

Source link