आपके साथ भी हो सकता है धोखा! UPI Payment के नाम पर नया फ्रॉड, ऐसे लूट रहे स्कैमर्स

<p style="text-align: justify;">UPI पेमेंट के नाम पर एक नए तरीके फ्रॉड का पता लगा है. अगर आप भी यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपके लिए फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, स्कैमर्स अपने जाल में फंसाकर लोगों के बैंक अकाउंट खाली करने का नया तरीका निकाल रहे हैं. कभी डिलीवरी तो कभी प्राइज मनी के नाम पर ठगा जा रहा है. वहीं अब यूपीआई पेमेंट से भी ठगी का मामला सामने आया है. एक एक्स यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">एक यूजर ने X पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें स्कैमर खुद को बैंक का रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए अकाउंट का KYC अपडेट करने के लिए बोल रहा है. इसके लिए एक लिंक भेजा जाता है और खास वेबसाइट पर जाने के लिए कहा जाता है. वेबसाइट पर जाने के बाद यूजर को UPI पिन दर्ज करने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन यूजर इस स्कैम को पहले ही समझ जाता है. लेकिन कई बार लोग इन स्कैमर्स की जाल में फंस जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन स्कैम से कैसे बचें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">1. भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक, कभी भी किसी के साथ पासवर्ड, ओटीपी, UPI पिन शेयर ना करें. बता दें कि कोई भी बैंक किसी भी ग्राहक से पिन, पासवर्ड, OTP आदि नहीं मांगता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">2. UPI के जरिए होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन, मैसेज या ई-मेल को ओपन ना करें. यहां तक कि WhatsApp के लिंक पर भी क्लिक ना करें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">3. स्कैमर्स मैसेज के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले लिंक भेजते हैं. अगर आप लिंक पर क्लि करते हैं तो आप खाते से पैसा कट सकता है. इसके अलावा, बैंक KYC अपडेट, प्राइज मनी, डिलीवरी, कुरियर आदि के नाम पर आने वाले कॉल्स या मैसेज को इग्नोर करें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’तुम्हारा पापा बोल रहा हूं, मेरे अकाउंट में…’, AI के जरिए आवाज बदलकर ट्रांसफर करा लिए 40 हजार रुपये" href="https://www.abplive.com/technology/ai-voice-cloning-case-registered-in-lucknow-up-fraud-of-40-thousand-rupees-by-artificial-intelligence-2759973" target="_self">’तुम्हारा पापा बोल रहा हूं, मेरे अकाउंट में…’, AI के जरिए आवाज बदलकर ट्रांसफर करा लिए 40 हजार रुपये</a></strong></p>

Source link