उत्तर प्रदेश में निकली 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

UPSSSC Jobs 2024: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 5272 खाली पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया आज 28 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है. जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड पूरा करते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है.

UPSSSC Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का मान्य स्कोर कार्ड होना आवश्यक है. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को 10+2 उत्तीर्ण करने के साथ ANM सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों का यूपी नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में होगी बंपर भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई 

UPSSSC Jobs 2024: उम्र सीमा

आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, योगी सरकार ने घोषित की हैं ये छुटि्टयां 

UPSSSC Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरते समय, निर्धारित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है. सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

UPSSSC Jobs 2024: जरूरी डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 28 अक्टूबर 2024
  • आवेदन करने की लास्ट डेट: 27 नवंबर 2024

UPSSSC Jobs 2024: कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ‘रजिस्ट्रेशन लिंक’ पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य आवश्यक विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
  • स्टेप 4: अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें.
  • स्टेप 5: इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link