URBAN Smart TWS Earbuds Review: जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकसित होती जा रही है, वैसे वैसे नए और आधुनिक प्रोडक्ट्स भी लॉन्च हो रहे हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट अर्बन (Urban) ने लॉन्च किया है. अर्बन ने एक ऐसा ईयरबड्स लॉन्च किया है, जिसे केस पर ही टच स्क्रीन डायलर है. इसका मतलब है कि आप केस से ही डायल करके किसी को कॉल कर सकते हैं और बात कर सकते हैं. अर्बन ने जो प्रोडक्ट लॉन्च किया है, उसका नाम URBAN Smart TWS Earbuds है.
हमने इस प्रोडक्ट का डिटेल रिव्यू किया है और हर फीचर को बारीकी से टेस्ट किया है. कुछ फीचर्स हमें कम बजट वाले ईयरबड्स के हिसाब से अच्छे लगे. वहीं, कुछ चीजें हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. आइए, इसके बारे में हम डिटेल में जानते हैं.
URBAN Smart TWS Earbuds के स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले बात इस ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स की करते हैं. इसमें ऑन-केस ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. यह फीचर यूज़र्स को केस पर सिर्फ एक टैप से कॉल करने की सुविधा मिलती है. फोन को जेब से निकाले बिना ही इससे किसी को कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही एड्रेस बुक, डायलर पैड को एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी ने इसमें चार विभिन्न ANC मोड्स (Off, Transparency, Adaptive और Noise Cancellation) दिए हैं. ये ईयरबड्स बाहरी शोर को 32dB तक ब्लॉक कर देते हैं.
कैसी है URBAN Smart TWS Earbuds की पैकेजिंग
इस ईयरबड्स को हार्ड कवर में व्रैप किया गया है. ईयरबड्स के साथ आपको एक Type-C चार्जर और एक होल्डिंग बैंड मिलता है. आप अपने फोन के Type-C चार्जर से भी इसे चार्ज कर सकते हैं.
URBAN Smart TWS Earbuds: कलर ऑप्शन
इस डिवाइस को आप सिंगल कलर ऑप्शन ‘सफेद’ (White) में खरीद सकते हैं.
URBAN Smart TWS Earbuds: डिस्प्ले और Audio ड्राइवर्स
इस ईयरबड्स में एक बड़ी HD डिस्प्ले दी गई है. इसमें अपने मूड के हिसाब से वॉलपेपर चेंज कर सकते हैं. इसका डिस्प्ले काफी नॉर्मल है और आंखों पर ज्यादा असर नहीं करता. यह एक इंटीग्रेटेड ऐप की मदद से काम करता है.
HD डिस्प्ले के साथ साथ इसकी टच स्क्रीन भी टेस्टिंग के दौरान काफी बेहतर लगी. इसे आप आसानी से यूज कर सकते हैं. इसमें 13mm AI Smart Audio ड्राइवर्स और Spatial 3D Surround Sound दिए गए हैं.
URBAN Smart TWS Earbuds: कैसे करें इस्तेमाल
इस ईयरबड्स को FreeFit मोबाइल ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा और ये App डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इस ऐप को ओपन करना होगा और डिवाइस को कनेक्ट करेंगे. डिवाइस कनेक्ट होने के बाद आप इसे अपने तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं. ब्लूटूथ के जरिए इस डिवाइस को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
URBAN Smart TWS Earbuds: कैसी है बैटरी लाइफ
बैटरी लाइफ की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान हमने इसे कई घंटों तक इस्तेमाल किया. वैसे तो कंपनी सिंगल चार्ज पर 48 घंटे तक की टॉक टाइम और 150 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देना का दावा करती है. लेकिन हमने पाया कि इसे सिंगल चार्ज पर 37 घंटे तक इसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
URBAN Smart TWS Earbuds: खास फीचर्स के बारे में जानें
इन स्मार्ट बर्ड्स में GPS पोजीशनर, नोटिफिकेशन्स और मैसेज अलर्ट्स, वेदर अलर्ट, वॉलपेपर और टच सेंसर जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी मदद से आपकी डेली लाइफ काफी बेहतर बन सकती है.
URBAN Smart TWS Earbuds: क्या बेहतर नहीं लगा?
टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि स्मार्ट इन-ईयर डिटेक्शन ईयरबड्स को कान से निकालने के बाद भी म्यूजिक पोज़ नहीं होता. यानी इसे मैन्यूअली ऑफ करना पड़ता है. इसके अलावा, कान में ईयरबड्स ठीक से फिट नहीं बैठते. हमारे हिसाब से ये थोड़ा ज्यादा बेहतर होना चाहिए था.
साउंड क्वालिटी की बात करें तो मिड-प्राइस रेंज में और ज्यादा बेहतर हो सकती थी. ये ईयरबड्स बाहरी शोर को 32dB तक ब्लॉक कर देते हैं. लेकिन हमने पाया कि बाहर की तेज आवाज की वजह से म्यूजिक को एक्सेस करने में थोड़ी परेशानी होती है.
URBAN Smart TWS Earbuds: कीमत और उपलब्धता
वैसे तो अर्बन के इस ईयरबड्स की कीमत 5,999 रुपये है. लेकिन लॉन्च ऑफर के रूप में सीमित समय के लिए इसे 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे आप अर्बन कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ देशभर के कई रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं.
URBAN Smart TWS Earbuds: खरीदना चाहिए या नहीं?
अगर आप 2500 रुपये के अंदर कोई ईयरबड्स देख रहे हैं तो ये ईयरबड्स एक विकल्प हो सकता है. हालांकि, हमारी सलाह है कि इसे आप अपने एक्सपीरियंस और इस्तेमाल करने के टाइम के मुताबिक ही खरीदें.
ये भी पढ़ें-
Diwali Sale में आधी कीमत में मिल रहे Premium Smartphones! Samsung से लेकर Google Pixel तक शामिल