Elon Musk Attacks on Kamala Harris: टेस्ला सीईओ और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. अब एक बार फिर एलन मस्क अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल, मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) गर्भपात प्रतिबंध पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख के बारे में झूठ बोलने को लेकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आलोचना की है.
क्या है पूरा मामला?
कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप देश में अबॉर्शन पर प्रतिबंध लगाएंगे. उन्हें रोकने और महिलाओं की प्रजनन स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए मैं और राष्ट्रपति जो बाइडन पूरी ताकत लगा देंगे. उपराष्ट्रपति ने इसी के साथ कुछ खबरों के लिंक भी शेयर किए, जिसमें ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध पर साइन न करने के बारे में लिखा था.
1 in 3 women across our country live under a Trump Abortion Bans.
And as much harm as he has already caused, a second Trump term would be even worse.
President @JoeBiden and I will restore the protections of Roe and stand up for our freedoms.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 1, 2024
एलन मस्क ने इस तरह किया पलटवार
एलन मस्क ने कमला हैरिस की ओर से शेयर की गई इसी पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि पॉलिटिशियन या कम से कम इंटर्न जो एक्स का इस्तेमाल करते हैं, कब सीखेंगे कि इस मंच पर झूठ बोलना अब काम नहीं आता है.
When will politicians, or at least the intern who runs their account, learn that lying on this platform doesn’t work anymore? pic.twitter.com/wP7H4AJFwG
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2024
इतना ही नहीं मस्क सिर्फ यहां तक चुप नहीं रहे. उन्होंने हैरिस की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते बाइडन के साथ हुई अमेरिकी राष्ट्रपति की बहस में स्पष्ट रूप से कहा है कि वह ऐसा नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें:-
iPhone 15 Pro पर पहली बार मिल रही बड़ी डील, सिर्फ 55 हजार रुपये में खरीदें