वाराणसी: वेडिंग सीजन के बीच सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार (11 जुलाई) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में गिरावट दर्ज हुई है. चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है. बता दें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शूल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है. लेकिन बीते 24 घंटे से गिरावट के बाद सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
11 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत स्थिर रही. बाजार में सोने का भाव 73270 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं 10 जुलाई को भी इसकी यही कीमत थी. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 67250 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. जबकि 18 कैरेट सोने का भाव 55020 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.
चांदी हुआ सस्ता
वाराणसी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के कीमतों में कमी आई. बाजार खुलने के साथ चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ. जिसके बाद उसकी कीमत 94000 रुपये प्रति किलो हो गई. वहीं 10 जुलाई को इसका भाव 94100 रुपये प्रति किलो था.
खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में सोने चांदी के कीमत में गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान वेडिंग सीजन भी है. ऐसे में यह समय सोना चांदी के खरीदारी के लिए अच्छा है.
ऐसे तय होता है ज्वेलरी का रेट
सोने के ज्वेलरी का रेट सोने का भाव,मेकिंग चार्ज,हॉलमार्क चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी को जोड़कर तय किया जाता है.हालांकि कुछ दुकानदार गोल्ड रेट का 1 प्रतिशत मेकिंग चार्ज के तौर पर लेटे है.उदाहरण के तौर पर यदि 10 ग्राम सोने की कीमत 66000 रुपये है तो मेकिंग चार्ज 660 रुपये लिया जाएगा.
Tags: Gold Rate, Local18, Silver price
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 10:30 IST