3 महीने के अंदर कर डाली 2 शादियां! अदिति राव हैदरी की रॉयल्टी पर जान छिड़क रहे फैंस, सिद्धार्थ संग वायरल हुईं PHOTOS

नई दिल्ली: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ सूर्यनाराण ने 16 सितंबर 2024 को अपनी शादी का ऐलान करके फैंस को रोमांचित कर दिया था. कपल ने तब तेलंगाना के 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी. सेरेमनी में खास लोग ही शामिल हुए थे. साधारण तरीके से हुई शादी ने सबका दिल जीत लिया था. कपल ने एक बार फिर शादी की है. उन्होंने दूसरी बार 27 नवंबर को शाही अंदाज से अलीला फोर्ट बिशनगढ़ में शादी की, जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं.

अदिति राव हैदारी और सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. रॉयल वेडिंग राजस्थान के खूबसूरत अलीला फोर्ट में हुई, जहां से अरावली का खूबसूरत नजारा मिलता है. यह किला 200 साल पुराना है. सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइनर लहंगे में अदिति राव बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने काफी ज्वैलरी पहनी हुई है.

रॉयल वेडिंग की फोटोज वायरल
वेडिंग फोटोज में कपल एक-दूसरे को जयमाला डालते हुए भी दिख रहा है. अन्य फोटोज में दोनों सितारों की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने लायक है. अदिति राव ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी में सबसे शानदार चीज एक-दूसरे का साथ है.’ अदिति राव हैदरी ने शादी के जोड़े में अपने रॉयल अंदाज से दिल जीत लिया है. कपल की फोटोज वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने महीने की शुरुआत में अपने पहले वेडिंग एल्बम से भी कुछ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की थीं. एल्बम में कमल हासन और मणिरत्नम नजर आए थे.

कपल ने मार्च में की थी सगाई
अदिति और सिद्धार्थ अपनी पहली शादी में सिंपल लुक में नजर आए थे. एक्ट्रेस ने जहां पारंपरिक तरीके से गोल्डन साड़ी पहनी थी, वहीं एक्टर सफेद रंग के धोती-कुर्ता में दिखे थे. कपल ने मार्च में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपनी सगाई की जानकारी दी थी. अदिति ने तब कैप्शन में लिखा था, ‘उसने ‘हां’ कहा’ और सगाई हो गई. सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट में अदिति की बात को दोहराते हुए लिखा, ‘उसने हां कहा.’

FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 18:03 IST

Source link

Leave a Comment