नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के पावर कपल हैं, जो बीते दिनों अपने तलाक की अफवाहों की वजह से सुर्खियों में थे. ऐश्वर्या राय फिलहाल एक फंक्शन की तस्वीरों की वजह से लाइमलाइट में हैं, जिसमें वे अपने परिवार के करीबी लोगों के साथ नजर आ रही हैं. बेटी आराध्या के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेत्री हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहने हुए दिख रही हैं. दूसरी ओर, आराध्या ने मैचिंग पीले रंग का लहंगा पहन रखा है. वायरल तस्वीर में अभिनेत्री की मां बृंदा राय भी नजर आईं.
सोशल मीडिया पर फैंस ऐश्वर्या और आराध्या की इस तस्वीर की तुलना 2012 की मां और बेटी की एक पुरानी तस्वीर से करते नजर आए, जब आराध्या केवल एक साल की थीं. पुरानी तस्वीर में ऐश्वर्या ने आराध्या को गोद में थामा हुआ है. ऐश्वर्या के एक फैन ने लिखा, ‘आराध्या ऐश जितनी लंबी हो गई हैं.’ आराध्या ने 16 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया. बर्थडे पार्टी से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल थीं, जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. ये तस्वीरें उन अफवाहों का भी जवाब हैं, जो ऐश-अभिषेक के तलाक की खबरों को हवा देती हैं.
एक वीडियो में अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन के आयोजन में इवेंट ऑर्गनाइज करने वाली कंपनी के मालिक का आभार व्यक्त करते दिखाई दिए थे. इससे पहले, ऐश्वर्या ने 21 नवंबर को अपने पिता कृष्णा राय के जन्मदिन पर आराध्या के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें साझा की थीं. तस्वीरों में ऐश्वर्या और उनकी मां बृंदा, आराध्या के साथ, कृष्णराज राय को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दिए थे. मीडिया में अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच झगड़े की खबरों को लगाम लगाते हुए हाल में दोनों की एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें दोनों साथ में मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आए थे.
Tags: Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 23:33 IST