‘सिंघम अगेन’ के बाद थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन, सामने आया पोस्टर, रिलीज डेट का हुआ ऐलान

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अजय देवगन की अगली फिल्म ‘नाम’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. यह मूवी ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के तीन हफ्ते पर थिएटर्स में दस्तक देगी. खास बात है कि ‘नाम’ का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है, जिनकी ‘भूल भुलैया 3’ से ‘सिंघम अगेन’ क्लैश होने वाली है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. उनके मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ 22 नंवबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसमें अजय देवगन के अलावा समीरा रेड्डी और भूमिका चावला नजर आएंगी. बताया जाता है कि इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्हें समीरा रेड्डी ने रिप्लेस किया था.



Source link