रणबीर कपूर की Ex से हुई आलिया भट्ट की मुलाकात! देखने लायक है एक्ट्रेस का मजेदार रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन जल्द आ रहा है. इसके पहले एपिसोड में आलिया भट्ट, वेदांग रैना और करण जौहर नजर आएंगे. वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन करेंगे. पहले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जो काफी मजेदार है. करण, आलिया और वेदांग के साथ होस्ट कपिल शर्मा जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं, शो में आलिया पति रणबीर की ‘एक्स गर्लफ्रेंड’ से भी मिलने वाली हैं. चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का लेटेस्ट प्रोमो काफी मजेदार है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर से कपिल पूछते हैं, ‘आपको आलिया में क्या दिखता है एक दोस्त, बेटी या फूफी?’ इसके जवाब में करण कहते हैं, ‘ये ही मेरी पहली बेटी है.’ इसके बाद करण जौहर कहते हैं, ‘बहुत लोगों का रिश्ता मैंने आगे बढ़ाया है, लेकिन मैं खुद अब तक सिंगल हूं. इस पर कपिल शर्मा कहते हैं, ‘हलवाई खुद अपनी मिठाइयां नहीं खाता है.’ ये सुनकर करण जौहर हंस पड़ते हैं.

रणबीर कपूर से मिलीं आलिया भट्ट!
प्रोमो के आखिर में आलिया भट्ट से कपिल शर्मा बोलते हैं, ‘आपको मैं एक बात बताने वाला हूं आज. रणबीर की लाइफ में एक लड़की थी. बुलाऊं उसको? ये सुनकर आलिया कुछ पल के लिए काफी सीरियस हो जाती हैं और कहती हैं ‘अच्छा, आप शो पर उसे बुला रहे हो?’ इसके बाद उस लड़की की एंट्री होती है जो कोई और नहीं बल्कि गुत्थी है. शो में यह कैरेक्टर सुनील ग्रोवर निभाते हैं. आलिया की नजर जैसे ही गुत्थी पर पड़ती है, तो उनकी हंसी छूट जाती है. वह जोर-जोर से हंसने लगती हैं.

ओटीटी पर आएगा कपिल शर्मा का शो
गौरतलब है कि कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले सीजन का प्रीमियर इस साल मार्च में हुआ था. इसमें दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, विक्की और सनी कौशल और इम्तियाज अली सहित कई सितारे मेहमान बने थे. अब दूसरा सीजन 21 सितंबर, 2024 से शुरू होने वाला है. नेटफ्लिक्स पर यह शो हर शनिवार को आएगा.

Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Kapil sharma, Ranbir kapoor

Source link