Video: दादी नीतू कपूर को देख खिलखिला उठीं राहा, कैमरे में कैद हुआ रणबीर-आलिया की बेटी का क्यूट रिएक्शन

नई दिल्ली. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. पैपराजी कभी भी उनकी तस्वीरें क्लिक करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. सोमवार सुबह को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राहा कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान दादी नीतू को देखकर राहा बहुत एक्साइटेड हो गईं. उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई. राहा का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. आलिया ने बेटी राहा को अपनी गोद में लिया है और वह एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर डॉक्यूमेंट्स चेक करवा रही हैं. रणबीर कपूर भी पत्नी आलिया और बेटी राहा के साथ मौजूद थे. तभी वहां पर नीतू कपूर पहुंचती हैं, जिन्हें देखकर पोती राहा कपूर खिलखिला उठती हैं.



Source link