नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग बिहार के पटना गांधी मैदान पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, फिर भी उन्हें बेकाबू फैंस को कंट्रोल करने में दिक्कत आ रही थी. जब अल्लू अर्जुन मैदान पर पहुंचे, तो लोगों ने ‘पुष्पा! पुष्पा!’ चिल्लाकर उनका स्वागत किया. वीडियो ट्रेलर लॉन्च इवेंट का है, जिसे मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो को करीब 2 घंटे पहले पोस्ट किया गया था, जिस पर 17 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के जेहन में ‘पुष्पा 2’ को लेकर जबरदस्त क्रेज है. वीडियो तब का है, जब अल्लू अर्जुन इवेंट में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे. वे चारों तरह से पुलिस से घिरे हुए हैं, जो उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है. अल्लू अर्जुन ने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन करके आभार जताया. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिस पर एक घंटे के अंदर डेढ़ करोड़ से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.