नाम नहीं ब्रांड है ‘पुष्पा 2’, ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने किया दावा- ‘2000 करोड़ कमाएगी ब्लॉकबस्टर…’

नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की धांसू फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फिल्म का ट्रेलर उम्मीद जगा रहा है कि यह मूल फिल्म ‘पुष्पा’ की तरह शानदार होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है. लोग ट्रेलर देखने के बाद तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस ‘पुष्पा’ का डायलॉग लिखकर अल्लू अर्जुन की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है अपना पुष्पा.’ दूसरे यूजर ने अल्लू अर्जुन के फैंस से आह्वान करते हुए लिखा, ‘अल्लू अर्जुन की आर्मी यहां जुड़ जाएं.’

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर पर एक फैन ने डायलॉग लिखा, ‘पुष्पा… पुष्पाराज हरगिज झुकेगा नहीं साला.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अल्लू अर्जुन 5 दिसंबर को पूरे देश को हिला डालेगा.’ फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद नेटिजेंस दावा कर रहे हैं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर रहेगी. दूसरे यूजर ने ‘पुष्पा 2’ की एक शब्द में व्याख्या करते हुए लिखा, ‘सिर्फ एक शब्द-पुष्पा झुकेगा नहीं.’ तीसरी यूजर ने लिखा, ‘अल्लू अर्जुन ने रॉक कर दिया. फिल्म 2000 करोड़ कमाएगी. ट्रेलर इतना मस्त है, तो फिल्म कितनी मस्त होगी.’

‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर आज 17 नवंबर को करीब 6 बजे रिलीज हुआ था, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो पर 46 मिनट में ढाई लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं और व्यूज 15 लाख से ज्यादा हो गए हैं.

‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर वायरल हो गया है.

फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, राव रमेश, सुनील और अजय घोष जैसै एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है. ‘पुष्पा 2 – द रूल’ को सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है. माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी और वाई. रविशंकर ने ‘सुकुमार राइटिंग्स’ के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है.

Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna

Source link