‘पुष्पा 2’ को टक्कर देगा ये ट्रेंडिंग सुपरस्टार, बॉक्स-ऑफिस पर डसेगा ‘डंस’!

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का बॉक्स-ऑफिस पर कहर जारी है. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ का टीजर जारी हो गया है. फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव हार्डकोर एक्शन में दिख रहें हैं, जो दिल को दहला देने वाला है.

फिल्म के टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कुछ गुंडे एक गांव में हमला करते हैं और देखते ही देखते गांव में लाशों का ढेर लग जाता है. एक मासूस बच्चे की चीख सुनाई देती है. तभी एक भाला हवा में लहराता हुआ दिखता है और एक गुंडे के पेट के आर पार हो जाता है. तभी खेसारी लाल यादव की जबरदस्त एंट्री होती है. गुंडे उनकी ओर तेजी से बढ़ते हैं और खेसारी लाल यादव उन गुंडों का सर्वनाश कर रहे हैं. फिल्म का टीजर देखने से लगता है कि खेसारी लाल यादव के करियर की यह जबरदस्त फिल्म होने वाली है.

फिल्म के टीजर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. खेसारी लाल के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहते हैं. एक्टर की कोशिश यही रहती हैं कि अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन करें. फिल्म के बारे में बात करते हुए खेसारी लाल यादव कहते हैं, ‘हमारी कोशिश हमेशा रही कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे. इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है.’

बता दें कि यह एक हार्डकोर एक्शन के साथ -साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है. इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ ओरिजनल स्टंट भी देखने को मिलेगा. यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है.

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 14:29 IST

Source link

Leave a Comment