‘बेटी के लिए क्या नाम सोचा’, अमिताभ बच्चन ने किया वरुण धवन से सवाल, बिजी शेड्यूल को बैलेंस करने की भी दी सलाह

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन अपने क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. आने वाले एपिसोड में शानदार निर्देशकों की जोड़ी राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) और वरुण धवन के साथ भावुक पलों को साझा करते नजर आएंगे.

केबीसी के 16वें सीजन के आगामी एपिसोड में वरुण धवन और डायनेमिक डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके हॉट सीट पर बैठेंगे. वरुण धवन अपनी मोस्ट अवेटडे सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में वह केबीसी के मंच पर पहुंचे, जहां अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बातें करते नजर आए. सेट पर वरुण ने बिग बी के साथ मिलकर खूब मस्ती की.

‘छोटी बच्ची हो क्या? ‘हीरोपंति’ स्टार टाइगर श्रॉफ ने जीता फैंस का दिल, डिमांड पर सुनाया पसंदीदा डायलॉग

पिता बनने का शेयर किया अनुभव
केबीसी के आने वाले एपिसोड में बिग बी और वरुण पिता बनने के अपने सफर के बारे में बात करते हैं. बिग बी, वरुण धवन को उनकी बेटी के आगमन पर हार्दिक बधाई देते हैं बिग बी ने कहा ‘यह दिवाली उनके लिए बहुत खास होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आई हैं.‘ अमिताभ ने ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ अभिनेता से कहा ‘क्या आपने उनके लिए कोई नाम सोचा है?’



Source link