सलमान खान के कंधे पर हाथ रखे दिखे अनंत अंबानी, की खूब बातचीत, गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल

मुंबई. सलमान खान शनिवार रात अंबानी फैमिली के घर एंटिलिया में हुए गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए. सलमान, बहन अर्पिता खान की गणपति पूजा में आरती में करने के बाद एंटिलिया पहुंचे थे. सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कड़ी सुरक्षा के साथ समारोह स्थल में एंट्री करते दिख रहे हैं. इसके बाद अभिनेता को अनंत अंबानी के साथ देखा गया. इस दौरान अनंत और सलमान खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों हंस-हंसकर बात करते हुए नजर आए.

पैपराजी विरल भयानी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि अनंत अंबानी ने सलमान खान के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. देखकर लगता है कि दोनों काफी गहरी बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत के दौरान अनंत सलमान के कंधे पर हाथ रखे ही हुए थे. दोनों की दोस्ती का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.



Source link