‘जागो विक्की’, फोटो शेयर कर अंकिता लोखंडे ने पति को दी सलाह, सेल्फ लव को बताया सबसे बेहतरीन

नई दिल्ली. ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने दमदार किरदारों से धाक जमा चुकी अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में भी उन्होंने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह पति विक्की जैन को सलाह देती नजर आ रही हैं.

‘पवित्र रिश्ता’ ने अंकिता लोखंडे रातोंरात स्टार बना दिया था. अपने अब तक करियर में वह हर बार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. पति विक्की जैन के साथ सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर भी फैंस का ध्यान खींच रही हैं. इसके साथ उन्होंने मजाकिया कैप्शन भी दिया है.

विलेन से बना सुपरस्टार, करियर के पीक पर छोड़ी थी एक्टिंग, शशि कपूर-अमिताभ बच्चन की सलाह भी नहीं बचा सकी करियर

पोस्ट शेयर कर दी पति को सलाह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अंकिता ने कई खूबसूरत तस्वीरों के साथ रील भी शेयर किया है, जिसमें वह गुलाबी रंग की साड़ी पहने पूजा-आरती करती नजर आ रही हैंय उनके साथ विक्की जैन भी खड़े हैं और वह उनके साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं. फोटोज में से एक में अंकिता के पति के साथ खड़ी हैं और विक्की की आंखें बंद हैं. इस पर एक्ट्रेस ने मजाकिया कैप्शन देते हुए लिखा ‘जागो विक्की.’

(फोटो साभार :instagram@lokhandeankita)

सेल्फ लव बेहद जरूरी
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया कि सेल्फ लव सबसे बेहतरीन तरह का प्यार है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मोंटाज शेयर कर ‘पवित्र रिश्ता’ की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “सेल्फ लव सबसे बेहतरीन तरह का प्यार है. मैं जैसी हूं, बिल्कुल वैसी ही हूं और सेल्फ लव मुझ पर अच्छा लगता है।” साथ ही उन्होंने लिखा, “सेल्फ लव स्वार्थ नहीं है, यह महत्वपूर्ण है और सेल्फ लव मुझ पर अच्छा लगता है.’

बता दें कि अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियो शेयर की हैं. इनमें अंकिता खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं. कई एक्ट्रेस पोज देती नजर आ रही हैं. अंकिता को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर पहचान मिली. शो में उनका नाम ‘अर्चना’ था और उनके साथ लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे. छोटे पर्दे के अलावा अंकिता ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ (2019), ‘बागी 3’ (2020), और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं.

\

Tags: Ankita Lokhande, Entertainment news.

Source link