‘हमने जो आवाज शुरू की है, उसे बंद नहीं किया जाना चाहिए’ कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में छलका अरिजीत सिंह का दर्द

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में रेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आज वहां छात्र सड़कों पर उतर आए. इस मामले में टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सितारों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं, बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह कोलकाता मामले पर विरोध जताते नजर आ रहे हैं.

वह कह रहे हैं कि सड़क पर उतरना ही काफी नहीं है. वह यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘यह मुद्दा मेरे राज्य में, मेरे देश में, मेरे घर में, मेरे जैसे कई लोगों तक पहुंच चुका है. हमने जो आवाज शुरू की है, उसे बंद नहीं किया जाना चाहिए. एक पारदर्शिता होनी चाहिए. लोगों का विश्वास टूट रहा है.’



Source link