Bigg Boss 18: ‘मेरी आंखों में देखिए…आग लग जाएगी’, मल्लिका शेरावत ने सलमान खान संग किया फ्लर्ट, प्रोमो वायरल

नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ है. टीवी के इस मशहूर शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘बिग बॉस 18’ का आज वीकेंड का वार एपिसोड आने वाला है. इस एपिसोड में मल्लिका शेरावत भी नजर आएंगी. मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें मल्लिका शेरावत, सलमान खान के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ‘बिग बॉस 18’ का प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि मल्लिका शेरावत शो में एंट्री मारती हैं और उन्हें देखकर सलमान खान खुश हो जाते हैं. इस दौरान मल्लिका ओरेंज कलर के लंहगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, सलमान खान ब्लू जैकेट, ब्लैक शर्ट और जींस में हैंडसम दिख रहे हैं.



Source link