सना खान के घर गूंजने वाली है किलकारी, दूसरी बार बनेंगी मां, सुनाई प्रेग्नेंसी की खुशखबरी- ‘एक छोटा आशीर्वाद…’

नई दिल्ली: पूर्व एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 6’ फेम सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में भगवान का आभार जताया और कहा कि उनका तीन लोगों का परिवार चार लोगों का होने वाला है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में अपने पहले बेटे सैय्यद तारिक जमील का स्वागत किया था.

सना खान ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा करते हुए लिखा, ‘अल्लाह, मुझे अपनी (शक्ति) से एक अच्छी संतान दो. वास्तव में, आप वही हैं जो प्रार्थना सुनते हैं. मेरे अल्लाह, हमें हमारे जीवनसाथी और बच्चों से आंखों का सुकून दें.’ सिर्फ अल्लाह के पास ऐसा उपहार देने की शक्ति है.’ सना खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जब जानकारी दी, तो सोशल मीडिया पर उन्हें उनके फैंस ने खूब बधाई दी. सना खान के शेयर किए वीडियो क्लिप में कहा, ‘सैयद तारिक बड़े भाई बनने के लिए रोमांचित हैं! अल्लाह के आशीर्वाद से हमारा तीन लोगों का परिवार बड़ी खुशी के साथ चार लोगों के परिवार में बढ़ रहा है.



Source link