‘समय कैसे…’, बिपाशा ने लाडली का समंदर किनारे सेलिब्रेट किया बर्थडे, पोस्ट शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

नई दिल्ली. बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने हाल ही में अपनी बेटी के बर्थडे की फोटोज शेयर की हैं. सामने आते ही एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल हो गई है. एक्ट्रेस पति करण सिंह ग्रोवर ने और बिटिया संग फोटोज शेयर की है. आज उनकी लाडली ‘देवी’ दो साल की हो चुकी हैं. मां ने बेटी के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट भी लिखा है.

बिपाशा बसु का हालिया पोस्ट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने भावुक करने वाला कैप्शन भी लिखा है जिसमें खालिस जज्बात हैं. देवी बहुत ही क्यूट हैं और उनकी हर फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद करते हैं. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बिटिया ‘देवी’ दो साल की हो चुकी हैं. ऐसे में बेटी के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट एक्ट्रेस ने शेयर किया है.

सुपर फ्लॉप स्टारकिड, जिसे एक्टर बनाने के लिए डायरेक्टर ने कुर्बान कर दिए थे 40 करोड़, 5 फिल्मों मे ही सिमट गया करियर

वायरल हो रहा बिपाशा का वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देवी का वीडियो शेयर कर बिपाशा ने एक इमोशनल कैप्शन लिखा है, ‘हमारा शावक – सिम्बा 2 साल का है, ‘हकुना मटाटा’ हमारी जीवन शैली है, पता नहीं समय कैसे निकल गया और आज देवी दो साल की हो गई. वह हमारी खुशी है। उसे इतना प्यार और शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी का धन्यवाद दुर्गा-दुर्गा. ‘बसु ने देवी टर्नस टू, सनशाइन, खुशियां, मंकी लव जैसे हैशटैग भी दिए. गौरतलब है कि बिपाशा ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड करण सिंह ग्रोवर से शादी की और 12 नवंबर 2022 में बेटी देवी को जन्म दिया था.



Source link