‘आप अद्भुत हो…’ हिना खान ने शेयर कर दिया ऐसा VIDEO, सिर्फ भारत नहीं पाकिस्तान से भी मिलने लगीं दुआएं

नई दिल्ली. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने जब इस बात खुलासा अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए किया था, तो उनके चाहने वाले हैरान रह गए थे. अब हिना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए दुआएं भी मांग रहे हैं.

दरअसल, सोमवार रात 11 बजे के बाद हिना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किसी अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करती नजर आ रही हैं. वहीं, अवॉर्ड फंक्शन के बाद, ह‍िना अपने पहले कीमोथेर‍िपी सेशन के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं. इस वीडियो के जरिए वह यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो, कभी भी पीछे न हटें और कभी हार न मानें.

इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

हिना खान के शेयर करते ही उनका ये वीडियो 1 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर कमेंट की बाढ़ आ गई, उनके चाहने वाले लगातार उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्हें शेरनी, शेर खान और एक योद्धा बता रहे हैं. यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी लोग कमेंट करते हुए हिना की तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए दुआ भी मांग रहे हैं.



Source link