‘कोई हक नहीं बनता है कि…’, दिलजीत दोसांझ पर क्यों भड़कीं सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर? वीडियो में बताई वजह

नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इंडिया में बहुत जल्द Dil-Luminati Tour शुरू करने जा रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट के एक टिकट की कीमत 25000 हजार तक रुपये बताई जा रही है. टिकट की इतनी ज्यादा कीमत को लेकर कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौम्या साहनी ने दिलजीत दोसांझ की आलोचना की है. उनका कहना कि दिलजीत दोसांझ के फैंस के पास पैसे नहीं है कि वो इतने महंगे टिकट खरीद सकें.

सौम्या साहनी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहती हैं, ‘यह कहने के लिए शायद मुझे बाद में पछतावा हो, लेकिन एक इंडियन आर्टिस्ट को कोई हक नहीं बनता कि वो 20 से 25 हजार रुपये एक कॉन्सर्ट का चार्ज करें, जब वह 6 शहरों में प्ले कर रहे हैं. वो तीन सेट्स प्ले कर सकते हैं क्योंकि आपके कोर ऑडियंस के पास पैसा नहीं है, रोजगार नहीं है.’



Source link