‘बाहर का कलाकार जो मर्जी करे’, तेलंगाना सरकार पर भड़के दिलजीत दोसांझ, पंजाबी सिंगर ने नोटिस पर दिया जवाब

नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देशभर में म्यूजिकल शो कर रहे हैं, जिसका नाम उन्होंने दिल लुमिनाटी रखा है. उनके शोज को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में शामिल होकर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस बीच तेलंगाना सरकार ने सिंगर को नोटिस जारी कर हिदायत दी कि वह अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गा पाएंगे. अब इस मामले में दिलजीत दोसांझ ने अपना जवाब दिया है.

टीम दिलजीत नाम के इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सिंगर दिलजीत दोसांझ कहते हैं, ‘जब दूसरे देशों के कलाकार यहां आते हैं, तो उन्हें जो करना है करने की परमिशन मिल जाती है. वहीं, जब आपके अपने देश का कोई कलाकार गाता है तो परेशानी होती है. लेकिन मैं भी एक बात बता दूं. दोसांझ का रब है, मैं नहीं छोड़ूंगा.’ दिलजीत दोसांझ ने हैदराबाद कॉन्सर्ट के बाद अपनी बात सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस के सामने रखी.



Source link