Falguni Pathak कर रही थीं परफॉर्म, होने लगी झमाझम बारिश, माइक के साथ थामा छाता और फिर…

नई दिल्ली. फाल्गुनी पाठक को ‘गरबा और डांडिया की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्र के दिन हो और फाल्गुनी के गानों न हो तो मौज और मस्ती कहा? नवरात्र के मौके पर देशभर में डांडिया और गरबा की धूम है. लेकिन जरा सोचिए आपके सामने ‘गरबा क्वीन’ परफॉर्म कर रही हो और अचानक से झमाझम बारिश हो जाए, तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही हाल ही में मुंबई में हुआ.

दरअसल, फाल्गुनी पाठक मुंबई के बोरीवली में एक इवेंट में शामिल हुईं. फाल्गुनी ने परफॉर्म करना शुरू किया और फैंस उनके गानों पर झूम रहे थे. सब कुछ ठीक चल रहा था कि तभी मौसम अचानक से बदला और अचानक से झमाझम बारिश होने लगी. फैंस परेशान होने लगे. फैंस को परेशान देख फाल्गुनी ने वो कदम उठाया, जिसके बाद उन्हें लीजेंड कहा जा रहा है.

दरअसल, फाल्गुनी ने लोगों को जोश को देखते हुए फैसला किया वो अपनी परफॉमेंस इस बारिश के कारण नहीं रोकेगी. उन्होंने एक हाथ में माइक थामे रखा और दूसरे हाथ में छाता पकड़ लिया. बस फिर क्या था, उनकी ये अंदाज देख, लोगों ने भी डबल जोश के साथ गरबा और डांडिया किया और जमकर नाचे.



Source link