‘सर एकदम…’, पत्नी सुनीता ने दिया गोविंदा का हेल्थ अपडेट, बताया एक्टर ने इस साल क्यों नहीं मनाई दिवाली

नई दिल्ली. गोली लगने की घटना के बाद डॉक्‍टरों ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को आराम करने की सलाह दी है. इसके वजह से वह इस बार दीपावली पार्टी में शामिल नहीं हो पाए थे. हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि गोविंदा अब ठीक हैं. सुनीता आहूजा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पति गोविंदा की हेल्थ को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.

वायरल वीडियो में सुनीता आहूजा को अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ देखा जा सकता है. उन्‍होंने गोविंदा की हेल्थ को लेकर पैपराजी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘सर, एकदम ठीक है. डॉक्‍टर ने उन्‍हें आराम करने का बोला है, इसलिए वो इस साल दीपावली नहीं मना रहे हैं, सिर्फ मैं बच्चों के साथ दीपावली मना रही हूं.’



Source link