क्या है दिलजीत दोसांझ का ‘Punjab Vs Panjab’ विवाद? जिस पर गुरु रंधावा ने साधा निशाना, किया क्रिप्टिक पोस्ट

नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ ने भारत में कभी कंसर्ट न करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जब तक देश में हालात सुधर नहीं जाते, तब तक वे यहां कंसर्ट नहीं करेंगे. मगर सबसे ज्यादा बहस उनके एक ट्वीट पर हो रही है, जिससे ‘Punjab Vs Panjab’ विवाद खड़ा हो गया है. दिलजीत दोसांझ के विवाद के बीच गुरु रंधावा ने उनके खिलाफ एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. गुरु रंधावा और दिलजीत दोसांझ पंजाब के लोकप्रिय सिंगर हैं, लेकिन दिलजीत दोसांझ कुछ वक्त से अपने कंसर्ट के चलते विवादों में हैं. उन्होंने चंडीगढ़ कंसर्ट में वही गाने गाए, जिन पर बैन लगा था.

दिलजीत दोसांझ पर विवाद के बीच गुरु रंधावा ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. गुरु रंधावा का बयान देश हित में है. वे सभी से ‘एकजुट’ होने की अपील कर रहे हैं. गुरु रंधावा ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में सिर्फ लिखा, ‘Punjab’. उन्होंने कुछ घंटों बाद एक अन्य पोस्ट में सभी से एकजुट होकर देश के हित में खड़े होने की अपील की. वे लिखते हैं, ‘आइए एकजुट हों और अपने देश का सपोर्ट करें. मेरी मिट्टी, मेरा देश दुनिया का बेस्ट देश है.’

(फोटो साभार: X)

विवादों से घिरे दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ ने अपने एक एक्स पोस्ट में चंडीगढ़ कंसर्ट का ऐलान करते समय पंजाब की स्पेलिंग ‘Panjab’ लिखकर विवाद खड़ा कर दिया था. पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद नेटिजंस दावा करने लगे कि पंजाब की जो स्पेलिंग सिंगर ने लिखी थी, उसका इस्तेमाल पाकिस्तानी इस क्षेत्र को दर्शाने के लिए करते हैं.

दिलजीत दोसांझ ने साजिश का लगाया आरोप
दिलजीत ने भी हाल में इस विवाद पर रिएक्शन दिया और अपने एक्स हैंडल पर एक नोट लिखा. उन्होंने विवाद के पीछे साजिश का आरोप लगाया. सिंगर ने लिखा, ‘पंजाब, किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ भारत के झंडे का जिक्र रह गया तो साजिश है. Panjab को चाहे Punjab लिखो, वह हमेशा Panjab रहेगा. बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह इसका जिक्र करना रह गया था. अगर Punjab को Panjab लिखा तो साजिश है.’

Tags: Diljit Dosanjh, Guru Randhawa

Source link

Leave a Comment