नई दिल्ली. जैस्मिन भसीन टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम कर दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है. इसके साथ ही जैस्मिन भसीन ने टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस इन दिनों अपनी एक फोटो के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं.
जैस्मिन भसीन ने हाल ही में एक फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फोटो की काफी चर्चा ही रही है क्योंकि जैस्मिन भसीन इस फोटो में बिना मेकअप लुक में नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस ने य़े फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘ना कोई मेकअप, ना ही कोई फिल्टर बस आज अच्छे स्किन का दिन है’.
ट्रोल हो रहीं जैस्मिन भसीन
एक्ट्रेस ने जैसे ही ये बिना मेकअप और बिना फिल्टर की फोटो शेयर की वो सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. कई नेटिजेंस ने दावा किया कि जैस्मिन ने बोटॉक्स कराया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस पर स्किन ट्रीटमेंट कराने का आरोप लगाते हुए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया. लोग ट्रोल करते हुए उन्हें बुरा-भला कहने लगे. इसके साथ ही कई य़ूजर्स ने जैस्मिन भसीन की आंखों को लेकर चिंता जताई.