काजोल ने दशहरे पर शेयर किया खास वीडियो, रिकॉर्डिंग में की 1 गलती, फैंस को पसंद आ रहा फनी अंदाज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने शनिवार 12 अक्टूबर को अपने फैंस को दशहरे की शुभकामनाएं दीं. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में काजोल लाल साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वह सभी को दशहरे की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं. हालांकि, वीडियो के आखिरी में वह एक गलती करती हैं, जो रिकॉर्ड हो जाती है.

एक्ट्रेस काजोल कहती हैं कि सभी को दशहरे की शुभकामनाएं. हालांकि, वह अगले ही सीन में मजाकिया चेहरा बनाती हैं. दूसरा वीडियो ठीक से शूट करते हुए काजोल कहती हैं कि सभी को दशहरे की शुभकामनाएं. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में वही बात दोहराई. इससे पहले, काजोल अपने पति और एक्टर अजय देवगन और बेटे युग के साथ नवमी का जश्न मनाती दिखी थीं. नवमी पूजा के दौरान काजोल ने अपने परिवार के साथ देवी दुर्गा की मूर्ति के सामने फोटो भी खिंचवाई.



Source link