‘देश के पिता नहीं लाल होते हैं’, गांधी जयंती पर कंगना रनौत ने क‍िया पोस्ट, शेयर की लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, कंगना रनौत ने महात्मा गांधी की जयंती को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से स्वभाव स्वच्छा और संस्कार स्वच्छता को लेकर एक खास अपील की है.

कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर लाल बहादुर शास्त्री की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है, ‘देश के पिता नहीं देश के तो लाल होते हैं. धन्य हैं भारत मां के ये लाल. जय जवान जय किसान के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत् शत् नमन.’

(फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)

कंगना रनौत ने लोगों से की खास अपील
इसके अलावा कंगना रनौत ने गांधी जयंती के मौके पर लोगों को स्वभाव स्वच्छा और संस्कार स्वच्छता को लेकर जागरूक किया है. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कहती हैं, ‘स्वच्छता भी उतनी जरूरी है, जितनी की आजादी. महात्मा गांधी जी की जयंती पर, उनके इस दृष्टिकोण को आगे ले जा रहे हैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी. इस गांधी जयंती पर स्वच्छा अभियान की थीम है स्वभाव स्वच्छा और संस्कार स्वच्छता . यही हमारे भारत वर्ष की सही मायने में सपत्ति है, धरोहर है.’



Source link