Kanguva Public Review: कोई मास्टरपीस, तो कोई बता रहा ब्लॉकबस्टर, ‘कंगुवा’ को देखने से पहले पढ़ लें रिएक्शन

नई दिल्ली. सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ को फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब फाइनली फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. सोशल मीडिया पर चारों ओर इसी फिल्म की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें.

सूर्या के डबल रोल और बॉबी देओल की इस मच अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट पर दर्शकों ने नजरें टिका रखी थीं. सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होते ही फैंस ने इस पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है. इतना ही नहीं अब तो इस फिल्म के सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू भी सामने आने लगे हैं. फिल्म में दिखाए गए सीन काफी जबरदस्त हैं, जो आपको एक अलग दुनिया में ले जाते हैं. कॉन्टेंट ही किंग है. ये बात इस फिल्म पर पूरी तरह सटिक बैठती है. फिल्म का कहानी भी काफी दिलचस्प है.

‘तुम जानते हो हमारा रिश्ता…’, आमिर खान के सामने फूट-फूट कर रोई थीं एक्ट्रेस, ये डायरेक्टर बना था बड़ी वजह

दिल जीत रही सूर्या-बॉबी की ‘कंगुवा’
‘कंगुवा’ में जहां सूर्या डबल रोल में धमाल मचा रहे हैं, वहीं बॉबी देओल भी अपने दमदार किरदार और लुक से फैंस को चौंका रहे हैं. एक्स पर तो फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. कुछ ने तो इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्मों से कर दी है. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘क्या शानदार एक्सपीरियंस था! फिल्म के सीन, एक्शन और कहानी सब कुछ अल्टीमेट है. फिल्म के इंटरवल ब्लॉक को भी बेहतरीन बताया है. एक अन्यू यूजर ने लिखा, ‘सूर्या ने दो किरदारों में जान डाल दी है. एक अंडरकवर पुलिसवाले फ्रांसिस और दूसरा प्राचीन योद्धा.

दर्शकों का दिल जीत रही फिल्मफिल्म के VFX भी हैं शानदार
गेट सूर्याफाइड नाम के यूजर ने तो फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है, ‘शिवा (डायरेक्टर) ने @Suriya_offl के लिए एक बहुत ही शानदार हीरो इंट्रो सीन बनाया है. फिल्म की कहानी, एक्शन और सभी के लुक्स के साथ-साथ फैंस इसके VFX के भी मुरीद हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये वो अंदाज है जिसे सिरुथाई शिवा ने अपनी पिछली फिल्मों में कभी नहीं दिखाया.’

kangua 2 2024 11 87f87c0ce916515a562c9e9e491bb0c3

दर्शकों ने फिल्म पर लुटाया प्यार.

बता दें कि ‘कंगुवा’ के निर्देशन की कमान शिवा ने संभाली है. फिल्म आज यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं.

Tags: Bobby Deol, Bollywood actress

Source link