करण जौहर ने बच्चों संग सेलिब्रेट किया ‘डॉटर्स डे’ , VIDEO शेयर कर लिखा- ‘पिता भी फेमिनिस्ट थे और…’

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने अपने बच्चों संग ‘डॉटर्स डे’ खूबसूरत तरीके से मनाया. उन्होंने सेशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों का एक वीडियो पोस्ट करते हुए ‘डॉटर्स डे’ की लोगों को बधाई दी. उन्होंने रील शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘समानता, कुछ ऐसा है जिस पर मैं बहुत विश्वास करता हूं और कुछ ऐसा जो मेरी मां ने मुझे सिखाया है. मेरे पिता भी एक फेमिनिस्ट थे, हो सकता है कि वे वूमन इंपावरमेंट को पूरी तरह से समझ या जता न कर पाए हों, लेकिन उन्होंने अपने काम से अपनी मूल भावनाएं दोहराईं.’

करण ने कहा कि हमने एक छोटी सी उम्र में उस वैल्यू सिस्टम को माता-पिता के रूप में लाने की कोशिश की है. हम सब पिंक पहनते हैं, हम सभी ब्लू भी पहनते हैं. हम एक-दूसरे को रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते हैं और हम हर दिन बेटे और बेटियों का जश्न मनाते हैं. हम कोशिश करते हैं, अपना बेस्ट देने की. छोटी-छोटी खुशियां बहुत जरूरी हैं.



Source link