पिटबुल-दिलजीत का धमाकेदार पार्टी एंथम, कार्तिक आर्यन ने डांस मूव्स से मचाई धूम, भूल भुलैया 3 टाइटल ट्रैक OUT

नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. इस बीच मेकर्स ने मेकर्स ने भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है जो लोगों के दिलों को जीत रहा है. यह ट्रैक एक विजुअल ट्रीट है, जिसमें कार्तिक आर्यन अपने स्लीक, स्मूथ और कैची स्पूकी स्लाइड डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छा गए हैं.

‘भूल भुलैया 3’ के ट्रैक को खास बनता है इंटरनेशनल स्टार पिटबुल का परफेक्ट रैप. इसके साथ-साथ ही पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपना अनोखा स्टाइल लाते हैं और नीरज श्रीधर हिंदी वोवल्स को संभालते हैं. यह सभी मिल कर ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक मॉडर्न और इंटरनेशनल ट्विस्ट भी देते हैं. गाने को म्यूजिक प्रीतम और तनिष्क बागची ने दिया है. नीरज श्रीधर की आवाज से उनका सिग्नेचर टच मिलता है, ये ट्रैक ग्लोबल बीट्स और देसी फ्लेयर का एक परफेक्ट मिक्स है, जो कल्चर्स को अच्छे से ब्लेंड करता है.

भूषण कुमार ने टाइटल ट्रैक को लेकर कही ये बात
भूषण कुमार ने भारतीय सिनेमा के लिए एक यूनीक कोलैबोरेशन किया है. इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, ‘हम भूल भुलैया 3 के लिए इस स्पेशल म्यूजिकल सहयोग को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. पिटबुल, दिलजीत दोसांझ और नीरज श्रीधर को एक साथ लाना कुछ ऐसा है, जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं किया गया. प्रीतम और तनिष्क बागची द्वारा बीट्स तैयार करने के साथ, हम बॉलीवुड म्यूजिक की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं और सबसे बढ़कर इस ट्रैक में सभी के पसंदीदा कार्तिक आर्यन अपने बेहतरीन चार्मिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसमें शानदार ग्लाइडिंग डांस मूव्स दिखाए गए हैं, जो बिना किसी शक सभी को थिरकने पर मजबूर कर देंगे. यह कोलैबोरेशन एक माइलस्टोन है और हम दुनिया भर के फैंस द्वारा इसका अनुभव करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते.’

कार्तिक आर्यन ने आगे बढ़ाई ‘भूल भुलैया 3’ फ्रेंचाइजी
साल 2007 में फ्रेचाइजी की पहली फिल्म ‘भूल भुलैया’ आई थी, जिसमें लीड हीरो अक्षय कुमार थे. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का काम किया है. साल 2022 में भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थी जिसने 270 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. ‘भूल भुलैया 3’ एक फुल कॉमेडी हॉरर-फिल्म होगी जिसमें तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित अहम किरदारों में नजर आएंगे. इसके अलावा संजय मिश्रा, राजपाल यादव और विजय राज भी फिल्म का हिस्सा हैं.

दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होगी ‘भूल भुलैया 3’
कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. दिलचस्ब बात है कि भूल भूलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन से क्लैश हो रही है. कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है. सिंघम अगेन में अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे सितारे माने जाएंगे.

Tags: Bollywood film, Diljit Dosanjh, Entertainment news., Kartik aaryan

Source link