पहली बार बिहार पहुंचे कार्तिक आर्यन, लिट्टी चोखा का स्वाद लेकर लल्लनटॉप हुए रूह बाबा, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में वह रूह बाबा बनकर छा गए हैं. हर दिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. दुनियभर में ‘भूल भुलैया 3’ का कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. इस बीच कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन करने के लिए बिहार पहुंच गए और वहां पर उन्होंने लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाया.

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लिट्टी चोखा खाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन सड़क किनारे आराम से खड़े होकर लिट्टी चोखा का स्वाद लेते हुए दिख रहे हैं. उनके आस-पास फैंस की भीड़ भी नजर आ रही है और सभी उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं.

वीडियो के कैप्शन ने खींचा ध्यान
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने बिहारी स्टाइल में कैप्शन में दिया है. उन्होंने लिखा, ‘लिट्टी चोखा लल्लनटॉप लागेला. रूह बाबा बिहार में पहली बार. भूल भुलैया 3 थिएटर में सक्सेसफुली चलत बा.’ कार्तिक आर्यन के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में खूब रिएक्शंस दे रहे हैं और कार्तिक का बिहार में स्वागत कर रहे हैं.



Source link