इधर कार्तिक आर्यन ने छोड़ी विशाल भारद्वाज की फिल्म! उधर फैंस ने किया रिएक्ट- ‘फंस गए शाहिद कपूर’

नई दिल्ली. डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने हाल ही में शाहिद कपूर के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. वैसे अभी टाइटल का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ये जानकारी सामने आ गई है कि फिल्म में तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. इससे पहले खबरें आईं थीं कि फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को अप्रोच किय गया था, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने मना कर दिया. हालांकि कार्तिक आर्यन के फैंस बहुत खुश हैं कि अब वह विशाल भारद्वज की फिल्म का नहीं हैं.

विशाल भारद्वाज की फिल्म को रिजेक्ट करने पर कार्तिक आर्यन के फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है. सबका कहना है कि एक्टर ने सही डिसीजन लिया है. उन्हें ये फिल्म नहीं करनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत खुशी है कि कार्तिक आर्यन फिल्म नहीं कर रहे हैं. बेस्ट डिसीजन.’ दूसरे ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म छोड़ दी.’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘रणबीर और कार्तिक सिर्फ दो ही स्टार्स ऐसे हैं, जो अच्छी स्क्रिप्ट सेलेक्ट करते हैं. जबकि दूसरे स्टार्स ऐसा नहीं करते’.

कार्तिक आर्यन के फैंस ने दिए रिएक्शंस.

यूजर्स बोले- फंस गए शाहिद कपूर
एक और यूजर ने लिखा, ‘कार्तिक आर्यन ने फिल्म छोड़ना का अच्छा डिसीजन लिया है. भाई ने खुद को बचा लिया, लेकिन शाहिद कपूर फंस गए अब. उन्होंने खुद के पैर में कुल्हाड़ी मार ली.’ मालूम हो कि शाहिद कपूर ने पिछली बार विशाल भारद्वज के साथ फिल्म ‘रंगून’ में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. यह मूवी इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास ‘पति पत्नी और वो 2’ और अनुराग बसु की म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म भी है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kartik aaryan, Shahid kapoor, Vishal Bhardwaj

Source link