खुशी कपूर की बेस्टफ्रेंड शनाया संग ट्विनिंग करते दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना, धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी

नई दिल्ली. श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू किया. इस फिल्म में वह सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और वेदांग रैना संग नजर आई थीं. फिल्म के बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते शनिवार को बॉलीवुड के इस रूमर्ड कपल ने साथ में गणेश चतुर्थी मनाई और इस दौरान उनके साथ उनके कई दोस्त भी नजर आए.

खुशी कपूर ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की फोटो साझा की जिसमें वह बेस्टफ्रेंड शनाया कपूर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना और वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन संग दिखीं. खुशी कपूर पीच कलर का सिंपल और एलिगेंट सूट पहने दिखीं. शनाया कपूर ने येल्लो कलर का कुर्ता पहना था और वेदांग रैना भी मस्टर्ड येल्लो रंग के कुर्ते में उनके साथ ट्विनिंग करते दिखे.

‘द आर्चीज’ एक्ट्रेस ने ये फोटो शेयर करते हुए स्टोरी में ‘हैप्पी गणेश चतुर्थी’ लिखा. इस फोटो में इन स्टारकिड्स के चेहरे पर फेस्टिवल की खुशी साफ झलक रही है. वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से बॉलीवुड डेब्यू करने क लिए तैयार हैं.

आलिया भट्ट संग दिखेंगे वेदांग रैना
अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो वेदांग रैना जल्द ही आलिया भट्ट संग पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वह फिल्म ‘जिगरा’ में आलिया संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. वहीं, खुशी कपूर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आएंगी. इस रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म में इब्राहिम अली खान भी हैं. ये फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी.

FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 09:23 IST

Source link