नई दिल्ली. अपमकिंग फिल्म ‘लव इज फॉरएवर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की अहम किरदारों में नजर आएंगे. ट्राएंगल लव स्टोरी पर बनी यह हॉरर फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
‘लव इज फॉरएवर’ वैसे तो हॉरर फिल्म है, लेकिन ट्रेलर में ऐसे कई पहलू देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को उत्साहित करते हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की हीरोइन सिमरन की दोस्त कहती है कि कुछ बातें आतीत की तरह होती है, जिसे भूल जाना ही बेहतर होता है. सिमरन कहती है वो चाहत नहीं पागलपन था. सिमरन का अतीत कैसा था और वर्तमान में वह कैसी मुश्किलों का सामना करती है, यह तो पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
क्या है ट्रेलर में?
फिल्म का ट्रेलर देखने से लगता है कि यह ट्राएंगल लव स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी, लेकिन दो कपल की शादीशुदा जिंदगी में वह तीसरा शख्स कौन है, जो उनके पीछे साए की तरह पड़ा है. यह ट्रेलर का सबसे हाइलाइट पॉइंट है. तीसरा शख्स कोई आत्मा है या फिर हीरोइन के अतीत से जुड़ा कोई और खास पहलू. इसके लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा.
400 करोड़ कमाने वाली SUPERHIT फिल्म, दस्तक देते ही OTT पर किया कब्जा, डंके की चोट पर बनी नंबर 1 मूवी
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘लव इज फॉरएवर’ के ट्रेलर में एक्शन का भरपूर डोज भी देखने को मिलेगा. म्यूजिक भी काफी अच्छा है, जो एक अलग तरह की ताजगी का अहसास दिलाती है. सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘लव इज फॉरएवर’ का डायरेक्शन एस. श्रीनिवास ने किया है. म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान हैं और गाने संजीत निर्मल ने लिखे हैं. बता दें कि यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी.
Tags: Bollywood film, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 15:58 IST