2014 की हिट फिल्म, 2019 में सीक्वल ने भी मचा दिया था तहलका, अब मेकर्स ने शेयर की अगली कड़ी की खास झलक

नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerj) ने दो बार बड़े पर्दे पर अपने तेज तर्रार-तेवर दिखाकर साबित कर दिया कि वह अकेले अपने दम पर फिल्में हिट करा सकती हैं. साल 2024 में आई उनकी फिल्म मर्दानी को दस साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने इसकी अगली कड़ी की झलक साझा की है.

मर्दानी में रानी ने ना सिर्फ अपने किरदार से लोगों का दिल जीता था, बल्कि फैंस एक खास मैसेज भी दिया था. फिल्म में उनका ये किरदार काफी पसंद किया गया था. मर्दानी की 10वीं सालगिरह पर मेकर्स की तरफ से इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट (Mardaani Chapter 3) का एलान कर दिया गया है जल्द रानी इस मूवी से वापसी करती दिखेंगी.

खूंखार विलेन की बेटी, पिता के स्टारडम को दी मात, कभी नहीं किया सलमान-शाहरुख-आमिर खान के साथ काम

2014 में फिल्म ने जीता था दर्शकों का दिल
यशराज फिल्म्स की मर्दानी हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला-प्रधान फ्रेंचाइजी है, और इस लोकप्रिय पुलिस फ्रेंचाइजी की 10वीं वर्षगांठ पर, कंपनी ने इसके अगले अध्याय की झलक पेश की है. मर्दानी का पहला भाग 2014 में रिलीज हुआ था और 2019 में इसका सीक्वल भी आया। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं और इनका एक बड़ा फैन बेस है.

रानी ने अपने किरदार से किया था हैरान
रानी मुखर्जी ने इस फ्रेंचाइजी में शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है, जो एक निडर और साहसी पुलिस अधिकारी हैं, जो हमेशा सही के लिए खड़ी होती हैं और बहुत साहस के साथ न्याय दिलाती हैं. मर्दानी लिंग मान्यताओं को तोड़ते हुए दिखाती है कि एक महिला पुरुष-प्रधान पेशे में सबसे आगे रहकर कैसे नेतृत्व कर सकती है और चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, जरूरतमंदों की रक्षा के लिए वह आगे आती है.

बता दें रानी मुखर्जी के फैंस उनकी फिल्म की अगली कड़ के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं. उन्हें इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

Tags: Bollywood actress, Rani mukerji

Source link