शादी से पहले शोभिता धुलिपाला से मिले नागा चैतन्य, ‘पेली राता रस्म’ में परिवार संग हुए शामिल

नई दिल्ली: शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने अगस्त में सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सुपरस्टार नागार्जुन ने शेयर की थीं. कपल 4 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. फिलहाल, दोनों के परिवार प्री-वेडिंग सेरेमनी का जश्न मना रहे हैं. शोभिता के पेली राता रस्म में नागा चैतन्य और उनका परिवार भी शामिल हुआ. एक सूत्र ने बताया, ‘शोभिता की शादी का जश्न पेली राता रस्म से शुरू हुआ, जो लड़की के दुल्हन बनने से पहले किया जाता है. फिर मंगला स्नानम की रस्में निभाईं, जिसे हल्दी की रस्म भी कहते हैं.’ इसके साथ ही, पेली कुथुरु रस्म भी की गई, जिसमें शोभिता दुल्हन की ड्रेस में नजर आईं. जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार शोभिता को विवाहित महिलाओं ने आशीर्वाद के साथ श्रृंगार का सामान दिया. समारोह में शोभिता के ससुराल पक्ष के साथ दूल्हा बनने को तैयार नागा चैतन्य भी दोपहर के भोजन के लिए शामिल हुए.

कपल की हल्दी रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. क्लिप में दोनों एक-साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि परिवार के सदस्य कपल पर फूलों की बरसात करते नजर आ रहे हैं. हल्दी की रस्म के लिए शोभिता ने लाल खूबसूरत साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना, वहीं चैतन्य सफेद कुर्ता और पायजामा पहने कैमरे में कैद हुए. इससे पहले शोभिता ने अपने पासुपु दंचदम रस्म की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

(फोटो साभार: Instagram@sobhitad)

एक्ट्रेस ने सेरेमनी के लिए गोल्डन और ग्रीन कलर के बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी. तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करके एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘गोधुमा राय पासुपु दंचदम.’ शोभिता और नागा के शादी के कार्ड भी सामने आ चुके हैं. दोनों चार दिसंबर को सात फेरे लेंगे.

naga chaitanya, sobhita dhulipala, naga chaitanya photos, naga chaitanya pre wedding, naga chaitanya sobhita dhulipala movie, naga chaitanya sobhita dhulipala wedding

(फोटो साभार: Instagram@sobhitad)

कपल ने अगस्त में अपनी सगाई तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था, लेकिन नागा चैतन्य ने हाल में अपनी स्टोरी के बारे में बताया. एक्टर ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में शोभिता और उनके परिवार को जानना बहुत अच्छा रहा. परिवारों को बात करते हुए देखना आनंददायक रहा. मैं वाकई में शादी के दिन का इंतजार कर रहा हूं और रोमांचित हूं, सभी रीति-रिवाजों में शामिल हूं और परिवारों को एक-साथ आते देख रहा हूं.’

Tags: Naga Chaitanya

Source link

Leave a Comment