हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद करीबी दोस्त के साथ स्पॉट हुईं नताशा, हाथों में हाथ डाले आईं नजर, VIDEO वायरल

नई दिल्ली: नताशा स्टेनकोविक ने कुछ महीनों पहले हार्दिक पंड्या से तलाक की पुष्टि की थी. एक्ट्रेस तलाक की जानकारी देने से कुछ वक्त पहले बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया गई थीं. उन्हें मुंबई लौटे हुए कुछ वक्त ही बीता है. उन्हें भारत में हफ्तेभर ही गुजरा था कि वे अपने करीबी दोस्त एलेक्सजेंडर के साथ स्पॉट हुईं. दोनों को पैपराजी ने मुंबई में घूमते हुए स्पॉट किया. वे साथ में बेहद खुश दिख रहे हैं.

जब नताशा और हार्दिक की तलाक की अफवाहें छाई हुई थीं, तब भी एलेक्सजेंडर को उनके साथ देखा गया था. तब पैपराजी ने उनसे तलाक पर सवाल पूछा, तो वे धन्यवाद कहकर आगे बढ़ गईं. तब एलेक्सजेंडर को नेटिजेंस ने काफी बुरा-भला कहा था और नताशा और हार्दिक के तलाक का जिम्मेदार माना था. बता दें कि एलेक्सजेंडर को लेकर लंबे वक्त से अफवाहें हैं कि वे दिशा पाटनी के ब्वॉयफ्रेंड हैं.



Source link