‘हर साड़ी एक कहानी कहती है’, निम्रत कौर ने सेलिब्रेट किया वर्ल्ड साड़ी डे, फैंस को दिखाई खास तस्वीरों की झलक

नई दिल्ली. 21 दिसंबर का दिन वर्ल्ड साड़ी डे के तौर पर मनाया जाता है. इस खास दिवस को बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने विश्व साड़ी दिवस के अवसर पर शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही अपने फैंस को एक खास मैसेज दिया है.

निम्रत कौर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई तस्वीरों की झलक दिखाई, जिनमें वह ब्लैक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटोज में वह अलग-अलग पोज देते हुए नजर आईं.इसके साथ ही निम्रत कौर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फोटोशूट करवाती दिख रही हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया है.

फैंस ने की निम्रत कौर की तारीफ
एक्ट्रेस ने वर्ल्ड साड़ी डे पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हर साड़ी एक कहानी कहती है, क्या आप मेरी कहानी पढ़ सकते हैं? निम्रत कौर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, ‘सुंदरता’. दूसरे फैन ने कहा, ‘कितनी प्यारी फोटो है’. इस तरह फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.



Source link

Leave a Comment