‘दोस्ती ऐसी हो कि लोग जलने लगें’, अभिषेक बच्चन संग डेटिंग की अफवाहों के बीच वायरल हुआ निमरत कौर का वीडियो

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि वह अभिषेक बच्चन को डेट कर रही हैं. इस बीच निमरत कौर ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि दोस्ती ऐसी होना चाहिए कि लोगों को जलन हो. उनका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अच्छी और गहरी दोस्ती को लेकर बात की है. वीडियो में निमरत कौर फर्श पर बैठी हैं और ट्रेंडिंग डायलॉग पर लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं. रील में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘दोस्ती इतनी मजबूत होनी चाहिए कि लोग इसे देखकर ही जलने लगें.’



Source link