नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. ट्रोल्स लगातार दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं और उनके बीच अनबन की बात कर रहे हैं. ट्रोल्स अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच तलाक की बात भी कर रहे हैं. उनका बस चले तो वे बिना किसी सबूत के दोनों का तलाक भी करवा दें.
अब सवाल यह है कि आखिर ट्रोल्स अभिषेक और ऐश्वर्या के पीछे क्यों पड़े हैं? क्यों बार-बार दोनों के बीच ग्रे डिवोर्स का मुद्दा उठा रहे हैं? दरअसल, हाल ही में पूरा बच्चन परिवार एक शादी समारोह में शामिल हुआ, जहां अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन मीडिया के सामने एक साथ पोज देते नजर आए. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ परिवार से अलग नजर आईं.
इसके बाद ट्रोल्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच कुछ ठीक नहीं है. पहले दोनों के बीच अनबन की चर्चा शुरू हुई, फिर यह चर्चा दोनों के ग्रे डिवोर्स पर आ गई. पिछले 10-12 दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अब तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ग्रे डिवोर्स पर ट्रोल्स इतना जोर क्यों दे रहे हैं? दरअसल, कुछ दिनों पहले ही अभिषेक बच्चन ने डिवोर्स पर की गई एक पोस्ट को लाइक की थी, जो ग्रे डिवोर्स से जुड़ा था. इसके बाद से ही ट्रोल्स अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच ग्रे डिवोर्स को लेकर चर्चा कर रहे हैं. बता दें, जब लोग शादी के काफी साल बाद तलाक लेते हैं तो उसे ग्रे डिवोर्स का नाम दिया जाता है, जिसमें जब कोई कपल लंबे समय तक साथ रहने के बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला करता है तो उसे इस कैटेगरी में शामिल किया जाता है.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 13:13 IST